Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedकांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेशक से की भेंट, सौंपा ज्ञापन  

कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेशक से की भेंट, सौंपा ज्ञापन  

देहरादून,। उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व मंे गत दिनों पुलिस लाईन देहरादून में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में एक प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा हस्ताक्षायुक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए जोषी ने पुलिस प्रषासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमेषा की तरफ किसी भी आन्दोलन में सामूहिक रूप से हुई गिरफ्तारी के अपरान्त गिरफ्तार किये गये आन्दोलनकारियों को पुलिस द्वारा पुलिस लाईन ले जाकर सीडियों में बैठाया जाता था और वहीं पर आगे की कार्रवाही सम्पन्न होती थी। इसी प्रकार पुलिस द्वारा दिनांक 4 दिसम्बर 2024 को युवा कांर्ग्रेस के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के तहत गिरफ्तार किये गये हम सभी कांग्रेसजनों को पुलिस लाईन ले जाया गया, परन्तु हमें यह नही बताया गया कि वहां पर मीडिया कर्मियांे का कार्यक्रम है तथा हमें भी इस बात का पता नही था कि वहां पर पत्रकारों का कोई कार्यक्रम चल रहा है और षायद पत्रकार बन्धुओं को भी पता नही था कि पुलिस मुझे व मेरे साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके लाई है। इसी गलत फहमी में पत्रकारांे को षायद ये लगा कि हम उनका विरोध करने वहां आये है और इसी गहमा-गहमी व गलत फहमी में यह घटना घटिल हुई जिसके लिए मैं डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को जिम्मेदार मानता हूूॅ।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि कांग्रेसजनों की अनभिज्ञता एवं वहां पर डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियांे लापरवाही के कारण यह गलत फहमी हुई है। जिसमें जानबूझकर किये गयेे कियी शडयन्त से भी इनकार नही किया जा सकता हैं। पुलिस हमें गिरफ्तार कर के ले गई थी तो वहां पर पुलिस को उपस्थित रहना चाहिए था परन्तु वहां पर एक पुलिस अधिकारी अथवा पुलिस कर्मी मौजूद नही था। यही नही पुलिस लााईन स्टेडियम मीडिया कर्मियों का पूर्व निर्धारत कार्यक्रम होने के चलते हमें किसी अन्य स्थान पर बैठाने की व्यवस्था पुलिस प्रषासन को करनी चाहिए थी लेकिन पुलिस ने जानबूझकर ऐसा नही किया जो कि अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments