Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedधामी का मैजिक सबने देखा

धामी का मैजिक सबने देखा

देहरादून, । भाजपा ने पूर्व सीएम हरदा द्वारा जनता के विवेक पर सवाल खड़ा करने को जनादेश का अपमान बताया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तंज कसते हुए कहा, जनता के आशीर्वाद से मोदी धामी का मैजिक सबने देखा है, लिहाजा अब कांग्रेसियों को अपनी नकारात्मक राजनीति और खामियों को दूर करने की जरूरत है।
मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने, हरदा के चुनाव परिणामों पर दिए बयान को चेहरे की धूल हटाने के लिए, आइना साफ करने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा,  सच्चाई यह है कि नेतृत्वविहीन और विचारहीन कांग्रेस पार्टी अब जनता से पूरी तरह कट गई है। यही वजह है कि अब उनके नेता मुद्दाविहीन होकर भ्रम और अफवाह फैलाने की राजनीति कर रहे हैं। हरदा और उनके सहयोगी जिस यात्रा खंडित होने का भ्रम फैलाते हैं, जनता को उसमें बेहतर प्रबंधन से सफल और सुरक्षित यात्रा दिखाई देती है। जिससे साल दर साल अपनी बढ़ती आर्थिकी का उन्हें अहसास हो रहा है। वो खराब सड़कों का झूठ परोसते हैं, जबकि जनता आल वेदर रोड से आसान होते सफर का आनंद ले रही है। नकल माफियाओं को पनपाने वाले बेरोजगारी का राग अलाप रहे हैं, जबकि रिकॉड 19 हजार सरकारी नौकरी समेत लाखों रोजगार के अवसर युवाओं को मिले हैं। मंहगाई का झूठा रोना रोने वाले, प्रदेशवासियों की बढ़ती प्रति व्यक्ति आय से राज्य की समृद्धि दिखाई नहीं देती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments