Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखंडप्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

देहरादून, । प्रेमनगर पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि पार्टनर प्रॉपर्टी डीलर ने धोखाधड़ी से प्लाट की रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम करा ली।पुलिस के मुताबिक एक झाझरा निवासी महिला ने शिकायत कर बताया कि उसका पति संजय बिष्ट काफी वर्षों से सुद्धोवाला में प्रोपार्टी का काम करते है। अमर मेहता प्रोपर्टी के काम में उनके पार्टनर थे। कुछ समय बाद सहमति से अलग हो गये। वर्ष 2017 में अमर मेहता से उनके पति ने 27 लाख रुपये उधार लिए थे। 2017 से वर्ष 2019 तक अमर मेहता के कहने पर उन्होंने 29 लाख रुपये से अधिक रुपये आरटीजीएस उनके बैक खातों में जमा किए। ब्याज की धनराशी अधिक होने पर दंपति से जबरन एक प्लाट की रजिस्ट्री करा ली। अपने चौक वापस मांगे तो अमर मेहता ने अभ्रदता की। आठ मार्च को उनके पति संजय बिष्ट को अमर मेहता ने सुद्धोवाला चौक पर रोककर गाली-गलौज की। आरोप है कि अमर मेहता ने बेईमानी की नियत से उनके पति को चेक को मुंबई निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया। आरोप है कि धोखाधड़ी से प्लाट की रजिस्ट्री अपने पुत्र आलोक के नाम की करा ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments