Monday, August 4, 2025
Homeउत्तराखंडसितम्बर में होगा ग्रैंड फिनाले

सितम्बर में होगा ग्रैंड फिनाले

देहरादून, । मिस एंड मिसेज इंडिया दिवा उत्तराखंड 2024 का आयोजन  पहली बार यहां किया जा रहा है, जिसका ग्रैंड फिनाले सितंबर में मालसी रोड स्थित फेयरफील्ड बाय मेरियट में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में त्यागी रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता करते हुए मिसेज इंडिया दिवा क्लासिक 2023 की विनर और इस इवेंट की उत्तराखण्ड की स्टेट डायरेक्टर ऋतु बहुगुणा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली बार यह इवेंट उतराखंड के  साथ दिल्ली, भुवनेश्वर और एमपी में भी होने जा रहा है, जबकि इससे पहले यह 7 अन्य राज्यों में हो चुका है, जिनमें राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना, और महाराष्ट्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस इवेंट में तीन कैटेगरी रखी गयी है, जिसमे मिस कैटेगरी में कोई भी अनमैरिड लड़कियाँ प्रतिभाग कर सकती हैं साथ ही इसमे मिसेज कैटेगरी में मैरिड और मिसेज क्लासिक कैटेगरी रखी गई है, जिसमे मैरिड मे 40 साल तक की और मिसेज क्लासिक मे 40 साल से ऊपर की महिलाएं प्रतिभाग कर सकती हैं । उन्होंने बताया कि इसमे पाँच सब टाइटल रहेंगे। साथ ही अलग अलग कैटेगरीज में तीन विनर्स चुने जायेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि इंस्टाग्राम पर मिस और मिसेज दिवा का पेज फॉलो करके या फिर इनके कांटेक्ट नम्बर पर संपर्क करके इसमे प्रतिभाग किया जा सकता हैं। इसके साथ ही ईसी रोड स्थित डर्माटच स्किन क्लीनिक में भी इसके फॉर्म लेकर रेजिस्ट्रेन किया जा सकता है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments