Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तराखंड18वीं लोकसभा के स्पीकर के रूप में चुने जाने पर उन्हें बधाई...

18वीं लोकसभा के स्पीकर के रूप में चुने जाने पर उन्हें बधाई : खण्डूडी

देहरादून, । उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शुक्रवार सांय को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भेंट कर उन्हें लोकसभा अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने ओम बिड़ला को 18वीं लोकसभा के स्पीकर के रूप में चुने जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा की यह ऐतिहासित क्षण है। बिड़ला जी दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने हैं। 17 वीं लोकसभा में उनकी अध्यक्षता में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए जिन्हें सदैव संसदीय इतिहास भी याद रखेगा।
अब 18 वीं लोकसभा में भी ओम बिड़ला की अध्यक्षता के दौरान देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की ओर से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ऐतिहासिक कदमों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा की इस लोकसभा से देश के 140 करोड लोगों की उम्मीदें और आकांक्षाएं बहुत हैं जिन्हें पूरा करने में ओम बिड़ला सक्षम होंगे ऐसा उनका अटल विश्वास है। उन्होंने कहा की इस कार्यकाल में भी बिड़ला जी के अनुभव से सदन का गौरव उत्तरोत्तर बढ़ेगा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलने के साथ संसदीय मर्यादाओं का एक नूतन अध्याय रचा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments