Sunday, March 16, 2025
Homeउत्तराखंडमेयर ने मानसून सीजन की तैयारियों को परखा

मेयर ने मानसून सीजन की तैयारियों को परखा

देहरादून, । मानसून सीजन के मद्देनजर रिस्पना और बिंदाल नदी में नगर निगम विशेष सफाई अभियान चला रहा है। इसी क्रम में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड डालनवाला पूर्व में मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक खजान दास ने नगर आयुक्त मनुज गोयल को साथ लेकर निरीक्षण किया।इस दौरान रिस्पना नदी में चल रहे सफाई अभियान की स्थिति जानी। मेयर सुनील उनियाल गामा ने मौके पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर निगम का यह विशेष अभियान बंजारावाला, ओगल भट्टा, नेशविला रोड, डोभालवाला, सालावाला, कारगी, संजय कॉलोनी से सटे विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है। मेयर और विधायक ने नगर निगम के रैन बसेरा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रैन बसेरे के रखरखाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश शर्मा, सफाई स्पेक्टर राजवीर चौहान, अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments