Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडराज्यसभा के उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया भाजपा ने क़ी शुरू :...

राज्यसभा के उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया भाजपा ने क़ी शुरू : कौशिक

देहरादून, । केंद्र सरकार की आकांक्षी जिलों के विकास को लेकर किए ज़ारहे प्रयास अब मूर्त रूप ले रही है। आकांक्षी जिलों के विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। उक्त वक्तव्य भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश मुख्यालय में वृहस्पतिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। मदन कौशिक अकांक्षी जिलों के बारे में मीडिया के सामने जानकारी दे रहे थे। उनका कहना है कि आकांक्षी जिलों के विकास में मीडिया की सहभागिता जरूरी है। हम क्या कर रहे हैं यह भी लोगों तक पहुंचे इन संदर्भों में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मदन कौशिक ने कहा कि हम आकांक्षी जिलों को विकास में श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं। आकांक्षी जिलों की दृष्टि से उत्तराखंड में 2 जिले चयनित किए गए हैं जिनमें ऊधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जिले के नाम शामिल है। ऊधमसिंह नगर में जिले में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री का दो दिवसीय भ्रमण हो चुका है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हरिद्वार पहुंचे। श्री गोयल 3 दिन तक हरिद्वार में रहेंगे। केंद्र सरकार की अपेक्षा है आकांक्षी जिलों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इनकी विकास की नीतियां कैसे सुदृढ़ हो कि यह जनपद श्रेष्ठतम बने। इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समाज के विभिन्न वर्गों से भी भेंट करेंगे। उनमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग, विशिष्ट जन तथा आम लोग शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे और इन सबसे परिचर्चा करेंगे कि इन जिलों को आगे बढ़ाने में क्या महत्वपूर्ण कार्य किया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments