देहरादून, आजखबर। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने टिहरी लोकसभा संसदीय सीट से ताल ठोक दी है। दसौनी ने कहा की वर्तमान मे माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी से माननीय सांसद है, लेकिन बार-बार सांसद चुने जाने के बावजूद टिहरी का विकास तो छोड़िए टिहरी की जनता को रानी साहिबा के दर्शन तक दुर्लभ हो गए। मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दसौनी ने टिहरी कि भाजपा सांसद पर ताबड़तोड़ सवालों की वर्षा कर दी। दसौनी ने कहा की सांसद महोदया से पूछा जाना चाहिए की उन्होंने जिस गांव को गोद लिया था उस गांव के क्या हाल है? सांसद महोदया ने कोविड काल मे अपने टिहरी संसदीय क्षेत्र के आम जन की कितनी मदद करी ?रानी साहिबा कृपया सांसद विकास निधि पर एक श्वेत पत्र जारी कर यह बताने का कष्ट करें कि आपने जनता का पैसा कहा कहा किन किन योजनाओं पर खर्च किया? महोदया टिहरी बांध प्रभावितों की समस्याओं विशेष रूप से वे परिवार जो पूर्ण डूब क्षेत्र मे है, उनको जमीन के बदले मिलने वाली जमीन का हक आपकी सरकार ने छीना तब आप मौन क्यों रही? महोदया टिहरी बांध झील के चारों तरफ के वे गांव जिनमें झील के जल स्तर घटने बढ़ने के कारण दरारें आ गई थी और वे अभी भी खतरे की जद में जी रहे है, आपने क्यों नही इन ग्रामों का दौरा कर इनकी समस्या को सुना? और इन आंशिक डूब क्षेत्र के गांव का अब तक पुनर्वास क्यो नहीं हुआ? उतरकाशी मे अनुसूचितजाति की बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ तब भी आप चुप रहीं। क्यों?