देहरादून, । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर प्रदेशभर की सभी जिला, महानगर, ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटियों द्वारा 14 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रदेश की बेटी अंकिता भण्डारी को समर्पित तीन दिवसीय ‘‘अंकिता भण्डारी को न्याय दो यात्रा’’ आयोजित की जायेगी।उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की अपार सफलता के उपरान्त दिनांक 14 जनवरी, 2024 से मणिपुर की राजधानी इंफाल से महाराष्ट्र तक लगभग 6,700 कि.मी. लम्बी ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। इसी अवसर पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ के समर्थन में दिनांक 14, 15 एवं 16 जनवरी 2024 को प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर प्रदेश की बेटी अंकिता भण्डारी को समर्पित तीन दिवसीय ‘‘अंकिता भण्डारी को न्याय दो यात्रा’’ आयोजित करने का निर्णय लिया है।


