Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडरायवाला में राजकीय वृद्धाश्रम का लोकार्पण : उनियाल

रायवाला में राजकीय वृद्धाश्रम का लोकार्पण : उनियाल

देहरादून,। जनपद देहरादून से प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र (ऑडिटोरियम) निम्बूवाला में कार्यक्रम किया गया। जनपद देहरादून में 07 विभागों की 15 योजनाओं का लोकार्पण तथा 04 विभागों की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत क्रमशः ₹ 40.41 करोड तथा ₹ 26.75 करोड़ है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश को हजारो करोड़ की योजनाओं की सौगात मिली है, जो 2025 उत्तराखण्ड राज्य को जब राज्य को 25 वर्ष पूर्ण होंगे तक आदर्श राज्य बनाने में मदद मिलेगी। सिंचाई विभाग की कुल 08 योजनाओं का लोकार्पण तथा 02 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी लागत क्रमशः ₹ 26.75 करोड़ तथा ₹ 4.71 करोड़ है। इनमें से विधानसभा सहसपुर एवं विकासनगर की 02-02 योजनाओं तथा रायपुर, मसूरी, कालसी एवं चकराता की 01-01 योजनाओं का लोकार्पण व विधानसभा विकासनगर एवं चकराता की 01-01 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इन योजनाओं से कृषकों को समुचित मात्रा में सिंचाई हेतु जल की सुविधा उपलब्ध होगी।
लोक निर्माण विभाग की कुल 04 योजनाओं का लोकार्पण तथा 07 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी लागत क्रमशः ₹ 5.35 करोड़ तथा ₹ 17.35 करोड़ है। इनमें से विधानसभा राजपुर एवं कैंट की 02-02 योजनाओं का लोकार्पण व विधानसभा डोईवाला की 02 योजनाओं एवं सहसपुर, राजपुर, रायपुर, ऋषिकेश एवं धर्मपुर की 01-01 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं से मोटर मार्गों का डामरीकरण, मार्गों का सुधार/ नाली निर्माण व चैड़ीकरण तथा उत्तराखण्ड ग्लोबल समिट-2023 कार्यक्रम हेतु राइडिंग क्वालिटी सुधार कराना है। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत विधानसभा ऋषिकेश के रायवाला में राजकीय वृद्धाश्रम का लोकार्पण किया गया जिसकी लागत ₹ 5.00 करोड़ है। योजना का उद्देश्य वृद्ध व्यक्तियों की देखभाल एवं आवासीय सुविधा प्रदान करना है। नगर पालिका परिषद, हरर्बटपुर के द्वारा विधानसभा विकासनगर ग्रामसभा ढ़करानी में ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु लगभग 0.96 है0 भूमि की पर सेग्रीगेशन प्लांट का निर्माण कार्य का शिलान्यास कयिा गया।इसकी लागत ₹ 3.50 करोड़ है, जिससे कूड़ा निस्तारण हेतु सुविधा उपलब्ध करायी जाये।
विधानसभा डोईवाला में जल निगम के द्वारा घमण्डपुर में पेयजल योजना का लोकार्पण किया गया है इसकी लागत ₹ 1.75 करोड़ है, जिसके द्वारा ग्रामवासियों को 55 एल.पी.सी.डी. के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। विधानसभा डोईवाला के बालावाला में निर्मित पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया है जिसकी लागत ₹ 1.57 करोड़ है। इससे क्षेत्रवासियों को पशुओं के उपचार हेतु सुविधा प्रदान किया जाना है।
विधानसभा मसूरी में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कण्डोली के अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत ₹ 1.21 करोड़ है। जिसके द्वारा विभाग के कार्मिकों को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments