-
रुड़की, । आत्मदाह की धमकी देने पर भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उनके परिजनों के साथ बैठक की। दो मई तक जांच पूरी करने की बात कही। कनखल निवासी भाजपा नेता जगजीवन राम ने सोलह अप्रैल को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। उनका आरोप है कि चकबंदी विभाग में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है। इससे पहले दस दिसंबर को वह तहसील में एक पेड़ पर ज्वलनशील पदार्थ लेकर आत्मदाह के इरादे से चढ़ गए थे। बामुश्किल प्रशासन उन्हें नीचे उतारने में सफल रहा था। इसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे। जांच पूरी न करने का आरोप लगा भाजपा नेता ने सोलह अप्रैल को आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने भाजपा नेता को उनके कनखल स्थित घर से गुरुवार को गिरफ्तार किया था। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
गिरफ्तारी से नाराज उनके परिजनों ने धरने और जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने उनके परिजनों के साथ बैठक कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के कारण इस मामले की जांच में थोड़ी देर हो गयी थी। जगजीवन राम ने आत्मदाह की बात कही थी। इसलिए उन्हें प्रोटेक्शन में लिया गया। इसके साथ ही जांच टीम में पहले केवल एएसडीएम शामिल थे। अब उनके साथ तहसीलदार, अपर तहसीलदार को भी जांच टीम में शामिल किया गया है। कहा कि दो मई तक जांच पूरी हो जाएगी। इससे पहले 25 अप्रैल तक भी इस मामले को देखा जाएगा और 26 अप्रैल को समीक्षा बैठक होगी। जेएम ने कहा कि अवैध कब्जे करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


