Saturday, January 24, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन, मतदाता...

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर जिलाधिकारी ने किया जागरुक

मतदाता जागरुकता को लेकर जिलाधिकारी ने दिलायी शपथ, प्रथम बार मतदाता को मिला पहचान पत्र

नए मतदाताओं को प्रोत्साहन, बीएलओ के उत्कृष्ट कार्य को मिला सम्मान

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिलाधिकारी ने दिया सम्मान व सशक्तिकरण का संदेश

“घौर कु पछ्यांण, नौनी कु नौ” थीम के साथ मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

पौड़ी- जनपद में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को मतदाता शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत सेंट थॉमस स्कूल के छात्र प्रतीक रावत को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह ने जानकारी दी कि जिन आवेदकों ने मतदाता सूची से संबंधित आवेदन किए हैं, उन्हें बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के माध्यम से घर-घर मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे।

मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत बी.आर. मॉडर्न स्कूल की छात्राओं द्वारा मतदान के महत्व को दर्शाते हुए प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा गया। जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीएलओ अनिल कुमार को सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को सम्मानित किया गया। बालिका दिवस की शपथ बी.आर. मॉडर्न स्कूल की छात्रा अनुप्रिया खर्कवाल द्वारा दिलायी गयी। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत “घौर कु पछ्यांण, नौनी कु नौ” थीम पर आधारित नाम पट्टिका वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं को उनके घरों के लिए नाम पट्टिकाएं वितरित की गयीं। बालिकाएं जिलाधिकारी से संवाद कर अत्यंत उत्साहित नज़र आईं। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बालिका रुद्रांशी को गोद में लेकर स्नेहपूर्वक दुलार किया। इस आत्मीय क्षण ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया तथा बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, संरक्षण और सम्मान का संदेश दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए निरंतर प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर चुनाव के समय मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं पता परिवर्तन जैसी प्रक्रियाओं का व्यापक प्रचार होता है, किंतु शेष अवधि में इन महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति जागरुकता कम हो जाती है, जिसके कारण चुनाव के दिन नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम वर्ष भर निरंतर चलते रहने चाहिए, जिससे नागरिक सदैव जागरुक बने रहें। बच्चों द्वारा मतदाता जागरुकता को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में जागरुकता लाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं तथा बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को पोस्टकार्ड लिखवाकर संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद भौगोलिक रूप से विस्तृत एवं दूरस्थ क्षेत्रों वाला है, इसके बावजूद बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा दूर-दराज़ से आकर मतदान करना अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज हो, अन्यथा नाम कटने की संभावना बनी रहती है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी महीनों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है, अतः सभी मतदाता अपने संबंधित बीएलओ के माध्यम से समय रहते आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाएं समाज की धुरी हैं और उनके सम्मान, शिक्षा एवं सुरक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र बालिका तक पहुंचाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बेटियों को समान अवसर प्रदान करें तथा उनकी शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि जब बालिकाएं आगे बढ़ती हैं, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र प्रगति की दिशा में सशक्त रूप से अग्रसर होता है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल की छात्रा प्राची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज बग्याली की छात्रा तमन्ना नेगी को तथा तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल की छात्रा श्रीयांशी को प्राप्त हुआ।

निबंध प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल की छात्रा गायत्री रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल की छात्रा स्वर्णिका तथा तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज निसणी की छात्रा प्रिया को मिला।

इसी क्रम में स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल की छात्रा मीनाक्षी रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थलनदी की छात्रा मानसी को जबकि तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज दोमटखाल की छात्रा अर्पिता को प्राप्त हुआ।

मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न कार्यालयों में भी मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी गयी। जिला कार्यालय में कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के जिला सचिव केसर सिंह असवाल ने किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी रणजीत सिंह नेगी, जिला खेल समन्वयक योगंबर नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, सीडीपीओ आशा रावत, एनआईसी डीआईओ मयंक शर्मा, एडीआईओ हेमंत काला सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनता तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments