वाशिंगटन/ओटावा — उत्तरी अमेरिकी व्यापार संबंधों में एक बड़ी गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा से होने वाले सभी आयातों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। यह चेतावनी कनाडा और चीन के बीच हुए एक नए व्यापार समझौते के विरोध में आई है, जिसे ट्रंप ने अमेरिका के लिए खतरा बताया है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को “गवर्नर कार्नी” कहकर संबोधित किया। यह संबोधन कनाडा की संप्रभुता पर तंज के रूप में देखा जा रहा है। ट्रंप का मानना है कि इस समझौते के बाद कनाडा, चीनी सामानों के लिए अमेरिका में घुसने का एक “ड्रॉप-ऑफ पोर्ट” (एक जरिया) बन जाएगा।
“चीन कनाडा को जिंदा खा जाएगा”
यह विवाद प्रधानमंत्री कार्नी की हालिया बीजिंग यात्रा के बाद शुरू हुआ। इस समझौते के तहत, कनाडा चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर मौजूदा 100 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर लगभग 6 प्रतिशत कर देगा। इसके बदले में चीन कनाडा के कृषि उत्पादों जैसे कैनोला और झींगा मछली (lobster) पर लगे प्रतिबंधों में ढील देगा।
ट्रंप ने लिखा, “चीन कनाडा को जिंदा खा जाएगा, उसे पूरी तरह से निगल जाएगा। इसमें वहां के व्यवसायों, सामाजिक ढांचे और जीवन के सामान्य तरीके का विनाश शामिल है।”
ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि कनाडा इस सौदे पर आगे बढ़ता है, तो अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों पर तत्काल 100% टैरिफ लगाया जाएगा।
दावोस में छिड़ी जुबानी जंग
यह तनाव इस हफ्ते दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दौरान और बढ़ गया। मार्क कार्नी ने अपने भाषण में कहा था कि बड़ी शक्तियां अब व्यापार और टैरिफ का इस्तेमाल “जबरदस्ती” (coercion) के लिए कर रही हैं। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि “कनाडा केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के कारण जीवित है।”
इस बहस के तुरंत बाद, ट्रंप ने कार्नी को अपने प्रस्तावित “बोर्ड ऑफ पीस” (Board of Peace) में शामिल होने का निमंत्रण भी वापस ले लिया। ट्रंप का यह बोर्ड वैश्विक संघर्षों को सुलझाने के लिए बनाया जाना है।
बिगड़ते संबंध और 51वां राज्य
ट्रंप और कनाडा के बीच संबंध उनके व्हाइट हाउस में वापसी के बाद से ही तनावपूर्ण रहे हैं। ट्रंप ने पहले भी सुझाव दिया था कि कनाडा को अमेरिका का “51वां राज्य” बन जाना चाहिए। वर्तमान में, कनाडा अपने निर्यात का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा अमेरिका को भेजता है, ऐसे में 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी कनाडाई अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी साबित हो सकती है।
भारत और वैश्विक व्यापार पर प्रभाव
यदि अमेरिका कनाडा पर ये प्रतिबंध लगाता है, तो ऑटोमोबाइल, एल्युमीनियम और स्टील की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला (supply chain) पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाएगी। भारत जैसे देशों के लिए यह इस बात का संकेत है कि अमेरिका अब अपने सहयोगियों के चीन के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर बेहद सख्त रुख अपना रहा है।



