अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं, बहुउद्देश्यीय शिविरों में त्वरित समाधान
122 शिकायतें हुई दर्ज, 370 को दिया गया योजनाओं का लाभ
पौड़ी- जनपद में जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विकासखंड एकेश्वर, कल्जीखाल, थलीसैंण और द्वारीखाल की चार न्याय पंचायतों में बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी दिया गया। अधिकारियों ने जनसमस्याएं सुनकर कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया।
विकासखंड द्वारीखाल की न्याय पंचायत खरीक में उपजिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 61 शिकायतें दर्ज की गयीं और सभी का निस्तारण किया गया। जबकि 197 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल है। इसके माध्यम से अधिकारी स्वयं जनता के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर रही है। बहुउद्देशीय शिविरों के जरिए विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध हो रहा है, जिससे आमजन को काफी सुविधा मिल रही है।

आयोजित शिविर में उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा है। अधिकारी स्वयं गांवों में पहुंचकर समस्याएं सुन रहे हैं, जिससे शिकायतों के समाधान में तेजी आयी है और आमजन को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
विकासखंड एकेश्वर की न्याय पंचायत गोर्ली में आयोजित शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने की। शिविर में उन्होंने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं से जोड़ा जाय। इस दौरान 27 शिकायतें दर्ज की गयीं, जिनमें से 20 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 62 लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है, जिससे आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनसमस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें और पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध रूप से योजनाओं से जोड़ें।
विकासखंड कल्जीखाल की न्याय पंचायत दिवई में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन विकासखंड सभागार में किया गया। शिविर की अध्यक्षता संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी ने की। शिविर में 05 शिकायतें दर्ज की गयी, शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। इसके साथ ही 53 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी योजनाओं के प्रति जागरुक करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह सके।
इसके अलावा विकासखंड थलीसैंण की न्याय पंचायत चौरा में मिलन केंद्र चाकीसैंण में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी थलीसैंण कृष्णा त्रिपाठी ने की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से 58 लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में 29 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत प्रशासन सीधे गांवों तक पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन रहा है। शिविरों में दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
शिविरों में समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिससे ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागीय सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं।
इस अवसर पर एकेश्वर में ब्लॉक प्रमुख पंकज बिष्ट, उपजिलाधिकारी रेखा आर्य, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सैनी, खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा, चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप कुमार, एई जल संस्थान अंकित चमोली, विकासखंड कल्जीखाल में खंड विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश बलूनी, रेंजर दिनेश चंद्र नौटियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल राणा, ग्राम प्रधान थापली सिंधु कुमार, विकासखंड थलीसैंण में खंड विकास अधिकारी टीकाराम, अधिशासी अभियंता जल निगम श्रीनगर सुभाष चंद्र भट्ट और विकासखंड द्वारीखाल में अधिशासी अभियंता जल निगम नवनीत कटारिया, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अंकित सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


