Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज

सीरीज में 2-1 से आगे टीम इंडिया

नई दिल्ली। लखनऊ में घने कोहरे के कारण चौथा टी20 मुकाबला रद्द होने के साथ ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। अब यह तय हो गया है कि भारतीय टीम यह सीरीज नहीं हारेगी। शुक्रवार को खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टी20 में भारत 2-1 की बढ़त के साथ मैदान में उतरेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कोशिश सीरीज बराबर करने की होगी।

अजेय लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा भारत
टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से भारतीय टीम का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इस दौरान भारत ने न केवल कोई टी20 सीरीज गंवाई है और न ही किसी टूर्नामेंट में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत अब तक छह टी20 सीरीज और एशिया कप अपने नाम कर चुका है और उसकी नजर लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीतने पर टिकी है। वर्ष 2023 से भारत टी20 क्रिकेट में अजेय बना हुआ है, जिसमें उसने एशियाई खेलों, विश्व कप और एशिया कप समेत नौ सीरीज जीती हैं, जबकि एकमात्र सीरीज 2023-24 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ रही थी।

कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी निगाहें
अंतिम मुकाबले में एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि उनकी मौजूदा फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इस साल टी20 में खेले गए 20 मैचों की 18 पारियों में सूर्यकुमार एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं और उनका औसत 14.20 रहा है। वहीं लखनऊ टी20 से पहले पैर के अंगूठे में चोटिल हुए शुभमन गिल के अंतिम मुकाबले में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है। टीम प्रबंधन कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है।

बुमराह की वापसी से गेंदबाजी को मजबूती
तीसरे टी20 में अनुपस्थित रहे जसप्रीत बुमराह अंतिम मैच के लिए उपलब्ध हैं, जिससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है। अर्शदीप सिंह लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी अपनी छाप छोड़ी है।

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
यदि शुभमन गिल फिट नहीं हो पाते हैं, तो शीर्ष क्रम में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। सैमसन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि मध्यक्रम में वह अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं। आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम प्रबंधन उनके विकल्प को परखने पर विचार कर सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन सीरीज में अब तक निराशाजनक रहा है। सीरीज ड्रॉ कराने के लिए उसके बल्लेबाजों को अंतिम मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। ओपनर रीजा हेंड्रिक्स की लगातार असफलता के चलते कप्तान एडिन मार्करम को एक बार फिर ओपनिंग में उतारने पर विचार किया जा सकता है। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस से भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी, जो अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं।

अब सबकी निगाहें अंतिम मुकाबले पर
भारत जहां अपनी अजेय टी20 लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला प्रतिष्ठा और बराबरी की लड़ाई बन चुका है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अंतिम टी20 रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments