Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और इस मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। हालांकि, टीम प्रबंधन की चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के लगातार कमजोर प्रदर्शन को लेकर बनी हुई है।

सूर्यकुमार की फॉर्म पर सवाल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से अपनी लय तलाशते नजर आ रहे हैं। मौजूदा टी20 सत्र में उनका औसत उम्मीदों से काफी नीचे रहा है और लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं आई है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम के लिए यह जरूरी है कि कप्तान जल्द रन बनाना शुरू करें, ताकि मध्यक्रम को मजबूती मिल सके।

उपकप्तान गिल का संघर्ष जारी
उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी इस सीरीज में खामोश रहा है। ओपनिंग में लगातार असफल रहने से भारतीय शीर्ष क्रम पर दबाव बढ़ा है। गिल के खराब फॉर्म का असर टीम संयोजन पर भी पड़ा है, जिसके चलते संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा। हालांकि, टीम प्रबंधन फिलहाल संयम बनाए हुए है और गिल को एक और मौका दिए जाने की संभावना है।

गेंदबाजी में भारतीय आक्रमण मजबूत
अक्षर पटेल के बीमारी के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है। इससे कुलदीप यादव की भूमिका और अहम हो सकती है। वहीं, निजी कारणों से पिछला मैच नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर अब भी संशय बना हुआ है। उनकी गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था, जबकि हर्षित राणा ने भी प्रभावी गेंदबाजी की।

प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव की संभावना नहीं
टीम सूत्रों के मुताबिक, यदि जसप्रीत बुमराह वापसी नही कर पाते हैं, तो भारतीय टीम अपने संयोजन में किसी बड़े बदलाव के मूड में नहीं है। ऐसे में एक बार फिर संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। भारतीय टीम की रणनीति साफ है—मौजूदा संयोजन के साथ जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाना।

मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments