Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड‘अखंडा 2’ की नई रिलीज डेट का ऐलान, 12 दिसंबर को सिनेमाघरों...

‘अखंडा 2’ की नई रिलीज डेट का ऐलान, 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ को लेकर फैंस के उत्साह के बीच मेकर्स ने आखिरकार नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 5 दिसंबर को रिलीज न हो पाने के बाद अब फिल्म एक नई तारीख के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है।

मेकर्स ने एक्स (ट्विटर) पर फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए पुष्टि की कि ‘अखंडा 2’ अब 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्ट में लिखा गया—“बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार! 12 दिसंबर से अखंडा 2 की शक्ति को बड़े पर्दे पर महसूस करें। भव्य प्रीमियर 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।”
जल्द ही टिकट बुकिंग भी शुरू होने वाली है, जिसकी घोषणा निर्माताओं ने पोस्ट में की है।

क्यों टली थी 5 दिसंबर की रिलीज?

दरअसल, फिल्म की पहले तय रिलीज डेट 5 दिसंबर थी, लेकिन तमिलनाडु में इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और 14 रील्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच लंबे समय से चल रहे वित्तीय और कानूनी विवाद के चलते फिल्म की रिलीज रोक दी गई थी। मद्रास हाई कोर्ट ने 14 रील्स के खिलाफ करीब 28 करोड़ रुपये के मध्यस्थता विवाद का हवाला देते हुए ‘अखंडा 2’ पर अस्थायी रोक लगा दी थी। अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिल्म को नई तारीख दे दी गई है।

फिल्म में देखने को मिलेगा बालकृष्ण का ट्रिपल अवतार

बोयापति श्रीनु के निर्देशन में बनी ‘अखंडा 2’ में नंदमुरी बालकृष्ण पहली बार ट्रिपल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में संयुक्ता, आधी पिनिसेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। पहली फिल्म की सफलता के बाद से ही दर्शकों में इस सीक्वल को लेकर जबरदस्त उत्साह है और नई रिलीज डेट ने एक बार फिर फिल्म के प्रति क्रेज बढ़ा दिया है।

(साभार)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments