Friday, October 31, 2025
Homeउत्तराखंडमहिला वनडे विश्व कप 2025- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में...

महिला वनडे विश्व कप 2025- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह

जेमिमा-हरमनप्रीत की 167 रनों की साझेदारी ने पलटा मैच

अब दक्षिण अफ्रीका से होगी खिताबी जंग, टीम इंडिया के पास सूखा खत्म करने का मौका

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर उसका विजयी अभियान थाम दिया और महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ इतिहास रचा, बल्कि एकता, जज्बे और आत्मविश्वास की मिसाल भी पेश की।

भारत की जीत की नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। जेमिमा ने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया, जबकि हरमनप्रीत ने 89 रन बनाए। जीत के बाद भावुक हुईं जेमिमा अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक सकीं।

मैच का रोमांच

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए। जवाब में भारत की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन जेमिमा और हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ को नाकाम करते हुए एक-एक कर चौके-छक्के बरसाए।
48.3 ओवर में भारत ने 5 विकेट पर 341 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोएबे लिचफील्ड ने शानदार 119 रन की पारी खेली। एलिस पैरी (77) और एश्ले गार्डनर (63) ने भी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और श्री चरण ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अमनजोत कौर और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।

भारत का फाइनल सफर

भारत अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया। यह भारत का तीसरा वनडे विश्व कप फाइनल होगा — टीम इससे पहले 2005 और 2017 में भी खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी। इस बार टीम इंडिया के पास पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments