Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तराखंडदून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया

दून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया

देहरादून, । आगामी त्योहारी सीजन (धन तेरस, दीपावली, भैयादूज और गोवर्द्धन पूजा) के दौरान आमजनता को असुविधा से बचाने के लिए दून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। साथ ही ट्रैफिक प्लान के बारे में लगातार देहरादून पुलिस के अपडेट दे रही है। आम जनता से अनुरोध है कि ट्रैफिक प्लान की जानकारी का अपडेट रखकर आवागमन करें। सहस्त्रधारा,रायपुर रोड,राजपुर रोड,सुभाष रोड और डालनवाला क्षेत्र से आने वाले वाहन काबुल हाऊस, नियर सर्वे चौक,मंगला देवी इण्टर कॉलेज परिसर, मल्टी स्टोरेज पार्किंग कनक चौक, एमडीडीए कॉम्प्लेक्स घंटाघर में वाहनों को पार्क करेंगे। चकराता रोड,जीएमएस रोड और गढी कैंट क्षेत्र से आने वाले वाहन जनपथ कॉम्प्लेक्स,बिंदाल, प्रभात कट के सामने खाली मैदान और रैंजर्स ग्राउंड नियर बुद्धा चौक में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
ईसी रोड,रिस्पना पुल,धर्मपुर,जोगीवाला,नेहरु कॉलोनी और 6 नम्बर पुलिया आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन रैंजर्स ग्राउंड नियर बुद्धा चौक,दरबार साहिब, नियर तहसील चौक और राजीव गांधी कॉम्पलेक्स तहसील चौक में अपने वाहनों को पार्क करेंगे। सहारनपुर चौक,कांवली रोड,पटेल नगर और पथरीबाग आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन पुराना बस अड्डा, नियर द्रोण होटल,पुलिस कार्यालय, नियर दून अस्पताल और नगर निगम कार्यालय परिसर में अपने वाहनों को पार्क करेंगे। अलग-अलग मार्गों और स्थानों से पल्टन बाजार के लिए सीएनआर्इ्र पर आने वाली आम जनता गांधी इन्टर कॉलेज, नियर पल्टन बाजार, ब्छप् स्कूल, नियर पल्टन बाजार में अपने वाहनों को पार्क करेंगे। लोडिंग वाहनों के लिए दर्शानी गेट, तिलक रोड, भण्डारी चौक, अंसारी मार्ग, तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड, से पलटन बाजार में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. कोई भी लोडिंग वाहन सुबह 10 बजे से सात 9 बजे तक पलटन बाजार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। लोडिंग वाहन सुबह 10 बजे से पहले अपना लोडिंग कार्य समाप्त कर लें.लोडिंग वाहनों वन -वे व्यवस्था के अन्तर्गत केवल राजा रोड से पीपल मण्डी से दर्शनी गेट की ओर जा सकेंगे। पलटन बाजार क्षेत्र में जिन व्यापारियों के प्रतिष्ठान हैं, उनके वाहनों को टोकन के माध्यम से बाजार में प्रवेश कराया जायेगा। अन्य वाहनों का बाजार में पूरी तरह से प्रवेश निषिद्ध होगा। यातायात के सामान्य रहने की स्थिति में विक्रम अपने निर्धारित रूट पर ही जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments