Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी ने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया

देहरादून, । सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जन समस्याओं का सुगमता से निराकरण हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को विकासखंड कालसी के सुदूरवर्ती क्षेत्र उटैल के बैसोगिलानी में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने 166 समस्याएं एवं शिकायत दर्ज की। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए 56 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया तथा विभाग एवं शासन स्तर की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में 442 से अधिक लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, 25 आयुष्मान कार्ड, 10 दिव्यांग, 15 आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र मौके पर निर्गत करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और जनता से विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आवाहन किया। उबड-खाबड, पहाड़ी  सड़क के  फेर; धुंध भरे मौसम के बीच प्रशासनिक अमले संग डीएम उटैल-बैसोगिलानी जनता के द्वार पंहुचे। पानी की शिकायतें मिलने पर डीएम ने जलसंस्थान, पेयजल निगम के अधिकारियों को मौके पर दौड़ाया, आधे घंटे में एटीआर मांगी। वही उटैल निवासी गरीब जौहर सिंह का 15 हजार का बिजली  बिल माफ कर रायफल फंड से भुगतान की स्वीकृति दी।
कालसी मुख्यालय क्षेत्रवासियों की कूड़ा निस्तारण की मांग पर डीएम ने एसडीएम को शासकीय भूमि  का चयन कर एएमए जिला पंचायत के माध्यम से  कूड़ा निस्तारण कराने के निर्देश दिए। अमराव क्षेत्र  में कृषि  भूमि क्षति की  शिकायत; मुख्य कृषि अधिकारी से एक सप्ताह भीतर क्षति आकलन रिपोर्ट तलब की। जिला पंचायत; ब्लॉक  द्वारा निर्मित सड़क; धन  के अभाव में दयनीय व खस्ता हाल होने की समस्या पर डीएम ने मौके पर धन स्वीकृत कर लोनिवि को तत्काल सड़क ठीक करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments