रुद्रप्रयाग, । शारदीय नवरात्रों में देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सिद्धपीठ कालीमठ, मठियाणाखाल, हरियाली देवी, कालीशिला सहित अन्य देवी मंदिरों में इस दिनों अत्यधिक संख्या में भक्त दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिये पहुंच रहे हैं। इन दिनों सभी मंदिरों में मां दुर्गा की महिमा का बखान किया जा रहा है।
प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ है। स्थानीय लोगों के अलावा केदारनाथ धाम पहुंचने वाले देश-विदेश के तीर्थ यात्री भी कालीमठ पहुंच रहे हैं। कालीमठ में मां दुर्गा के महाकाली, महालक्ष्मी सहित मां सरस्वती के तीनों रूपों की पूजा होती है। वैसे तो यहां वर्ष भर भक्त पहुंचते हैं, लेकिन नवरात्रों के अवसर पर भक्तों की संख्या अधिक बढ़ जाती है। कालीमठ में देर रात तक कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भारी संख्या में यहां भक्त मौजूद रहे। मठियाणा देवी मंदिर रुद्रप्रयाग जनपद के मठियाणाखाल में स्थित है। यह एक प्राचीन शक्तिपीठ है। इन दिनों यहां भक्तों की भारी भीड़ है। भक्त यहां लगातार दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं। शारदीय नवरात्र को लेकर जनपद से सभी देवी मंदिरों में भक्त दर्शनों को पहुंच रहे हैं। मुख्यालय स्थित चामुंडा देवी के साथ ही जनपद के सिद्धपीठ कालीमठ, हरियाली देवी, मठियाणा देवी, नारी देवी, चंडिका देवी, राकेश्वरी, कालीशिला आदि मंदिरों में भक्ति मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं। ब्राह्मणों द्वारा मंदिर में विशेष पूजाएं की जा रही है जबकि इसके बाद भक्त दर्शनों को पहुंच रहे है। रविवार को छटवें नवरात्र को लेकर मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर कालीमठ में देर रात तक कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। वहीं अन्य देवी मंदिरों में भी कालरात्रि का विशेष पूजन हुआ। रविवार को छुट्टी होने के चलते देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी रही। दर्शनों के लिए भक्तों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा।

