Friday, October 17, 2025
Homeउत्तराखंडनकल माफियाओं की दाल उत्तराखंड में नहीं गलने वाली : CM

नकल माफियाओं की दाल उत्तराखंड में नहीं गलने वाली : CM

देहरादून, । सीएम धामी रविवार नैनीताल दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम धामी ने प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत की।  इस मौके पर सीएम धामी ने कहा पिछले कुछ दिनों से नकल माफिया पेपर लीक का षडयंत्र रचकर भोले भाले नौजवानों को बरगलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा इन नकल माफियाओं की दाल उत्तराखंड में नहीं गलने वाली है।
सीएम धामी ने नौजवान देश और प्रदेश के भविष्य हैं। सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार ने नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में देश का सबसे मजबूत नकल विरोधी कानून लागू किया है। सीएम धामी ने कहा कि पिछले चार सालों में प्रदेश में 25 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को सरकारी नौकरी मिली हैं। ये नौकरियां इन नौजवानों को अपनी प्रतिभा और योग्यता के आधार पर मिली हैं।
सीएम धामी ने देहरादून में पेपरलीक प्रोटेस्ट का भी अपने संबोधन में जिक्र किया। सीएम धामी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देवभूमि में नकल माफिया पेपरलीक का षडयंत्र रच रहे हैं। इससे वे भोले भाले नौजवानों को बरगलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा मेरे जीते जी कोई भी युवाओं के साथ अन्याय नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि एसआईटी पेपरलीक मामले को लेकर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मामले एक व्यक्ति विशंष से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव की जांच के लिए एसआईटी की जा रही है। उन्होंने कहाकि छात्रों के हित के लिए वे कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments