Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखंडवीभत्स घटना से परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित

वीभत्स घटना से परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित

हल्द्वानी, । 11 वर्षीय मासूम अमित मौर्य की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने छह दिन की लगातार खोजबीन के बाद अमित के सिर और हाथ बरामद कर लिए हैं। इस मामले में पुलिस एक ही परिवार के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौलापार पश्चिमी खेड़ा में  मजदूर का 11 वर्षीय बेटा अमित मौर्य सोमवार को घर से बाहर कोल्ड ड्रिंक लेने गया था। वह तभी से लापता चल रहा था। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने एक संपन्न परिवार के घर के पास से गड्ढा खोदकर अमित के शव के धड़ को बरामद किया था। शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर गड्ढे में दबाया गया था। जब शव को प्लास्टिक के कट्टे बाहर निकाला गया तो सबको होश उड़ गए। क्योंकि शव का सिर और एक हाथ गायब था। पुलिस लगातार बच्चे का सिर और एक हाथ की तलाश कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  वहीं पुलिस ने 6 दिन बाद शनिवार को मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए गए एक आरोपी की निशानदेही से आरोपी के घर से पास से अमित का सिर और हाथ बरामद किया। इस वीभत्स घटना से परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। लोग लगातार पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे थे। पुलिस की जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। जिसमें पता चला है कि हत्या मासूम के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने ही की थी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान से जुड़े कारण हो सकते हैं। क्योंकि जिस जगह से अमित का सिर और हाथ बरामद हुआ है, वहां पर बड़ी मात्रा में जिंदा और मरे सांप और खरगोश भी पाए गए हैं। हालांकि, पुलिस अभी इस पहलू की गहन जांच कर रही है। अमित हत्याकांड का पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है। वहीं अमित मौर्य के पिता का आरोप है कि जिस दिन बालक की हत्या हुई है, उस दिन आरोपियों के घर में पूजा पाठ चल रहा था। ऐसे में उसके बेटे की नरबलि के तहत हत्या हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments