देहरादून, । उत्तराखंड पंचायत चुनावों में जिला पंचायत में कांग्रेस की बड़ी जीत मिली है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि 198 अधिकृत प्रत्याशियों में से 138 विजयी रहे हैं। राजधानी देहरादून में 16 अधिकृत प्रत्याशियों में से 12 व ओपन सीटों में 4 कांग्रेस के जीते हैं। गढ़वाल व कुमाऊं दोनों मंडलों में कांग्रेस को बढ़त मिली है। बारह में से आठ से दस जिला पंचायत बोर्ड बनाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धन बल, सत्ता बल व राज्य निर्वाचन आयोग का इस्तेमाल कर रही है।

