Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तराखंडबंसल की अध्यक्षता में 100 शिकायतें प्राप्त हुई

बंसल की अध्यक्षता में 100 शिकायतें प्राप्त हुई

देहरादून, । जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में प्रत्येक सोमवार की भांति आज भी जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 100 शिकायतें प्राप्त हुई जनदा दर्शन में आज अलग-2 प्रकृति की शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें भूमि कब्जे, एमडीडीए, नगर निगम, समाज कल्याण, पुलिस, विद्युत विकास के अतिरिक्त मुआवजा, आर्थिक सहायता, सड़क, भरणपोषण, ठगी, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, रोजगार आदि से जुड़ी समस्याएं प्राप्त हुई। नगर निगम के अधीक्षण अभियंता की कराई परेड, एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता को फटकार कहा महज खाना पूर्ति के कलैक्ट्रेट आने की जरूरत नहीं है। भारी वर्षा के बीच भी बड़ी संख्या में लोक जनदर्शन पंहुचे।
जिलाधिकारी ने अवस्थापना (पुनर्वास) खण्ड ऋषिकेश द्वारा आवंटित भूखण्डों में उजागार हुए पुलमा देवी प्रकरण के उपरान्त इसी प्रकृति के अन्य प्रकरण भी सामने आ रहे जिस पर डीएम ने विस्तृत एसआईटी जांच के निर्देश दिए। अवस्थापना पुनर्वास खण्ड ऋषिकेश द्वारा आवंटित भूखण्ड फर्जीवाड़ा का सामने आया एक और मामला आ रहे है जिस पर डीएम सभी प्लाट आवंटन के विस्तारपूर्वक एसआईटी जांच का मन बना चुके हैं।
। अम्बेडकर कालोनी निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा सड़क के बीचो-बीच नाली बना दी है जिससे पानी जमा हो रहा साथ सड़क पर अतिक्रमण भी कर रहा है नगर निगम से शिकायत करने पर अधीक्षण अभियंता द्वारा टालबराई की जा रही है, जिस पर डीएम ने नगर निगम को 03 दिन में समाधान करने तथा नगर निगम के अधीक्षण अभिंयता प्रतिदिन कलेक्ट्रेट में उपस्थिति दर्ज कराने को निर्देशित किया।
गांधी रोड निवासी रविन्द्र सिंह ने धारा 28 के आदेश का क्रियान्वयन नक्शा दुरूस्ती अभी तक न किए जाने की शिकायत की। बताया कि तहसील के कई चक्कर लगाने पर भी आज भी नक्शा दुरूस्त नही किया गया है। जिस पर डीएम ने एसडीएम सदर को दोषी कर्मचारी राजस्व कानूनगो के विरूद्व निलंबन की कार्यवाही हेतु पत्रावली आज ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम धन्तोरी उत्तरकाशी निवासी अभिषेक नौटियाल ने डीएम ने गुहार लगाई की उनको अनुसूचित जाति के व्यक्ति की भूमि क्रय कर दी गई विक्रय के समय नही बताया कि भूमि अनुसूचित जाति की है तथा नामान्तरण के समय भी लेखपाल की रिपोर्ट पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए हैं जिस पर डीएम ने सम्बन्धित लेखपाल को नामजद करने के एसएसपी को निर्देश दिए।
असहाय चंदुल ने डीएम से गुहार लगाई कि उनके तीन बच्चों को आवासीय स्कूल में दाखिला दिलाया जाए उनके पति का पांव कटा हुआ है तथा स्वयं उनका भी स्वास्थ्य खराब रहता है बच्चों का दाखिला कराने का अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments