Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडरिलायंस जियो नेटवर्क ने देहरादून-बद्रीनाथ हाईवे पर शानदार प्रदर्शन किया

रिलायंस जियो नेटवर्क ने देहरादून-बद्रीनाथ हाईवे पर शानदार प्रदर्शन किया

देहरादून, । भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा कराए गए स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) परिणामों के अनुसार रिलायंस जियो नेटवर्क ने देहरादून-बद्रीनाथ हाईवे पर शानदार प्रदर्शन किया है। देहरादून-बद्रीनाथ हाईवे का अधिकतर हिस्सा, उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा मार्ग में शामिल है। इस हाईवे पर 325 किलोमीटर में 5 मई से 21 मई, 2025 के बीच ड्राइव-टेस्ट किया गया। जिसमें कॉल कनेक्ट रेट, डेटा डाउनलोड स्पीड, कॉल ड्रॉप रेट जैसे सभी मानदंडों पर जियो अव्वल रहा। देहरादून से बद्रीनाथ राजमार्ग के साथ मुरादाबाद शहर को भी टेस्ट में शामिल किया गया था, दूरसंचार के नजरिए से दोनों क्षेत्र यूपी पश्चिम सर्किल का हिस्सा हैं। जियो नेटवर्क पर कॉल कनेक्ट होने की सफलता दर 98.77 फीसदी रही। यानी जितनी भी कॉल जियो नेटवर्क पर लगाई गईं, उनमें से 98.77ः कॉल कनेक्ट हो गईं। जबकि अन्य कंपनियां 98 प्रतिशत का बेंचमार्क छूने में नाकामयाब रही। एयरटेल की कॉल कनेक्ट होने की सफलता 96.34ः तो वोडाफोन आइडिया की 92.93 प्रतिशत रही। बीएसएनएल 78.44ः के साथ चैथे नंबर पर रही। ट्राई द्वार रियल टाइम में किए गए ड्राइव टेस्ट के मुताबिक, जियो ने कॉल सेटअप में लगने वाले टाइम के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। जियो की कॉल 1 सेकंड से भी कम समय में यानी सिर्फ 0.83 सेकंड में कनेक्ट हो गई। खास बात यह है कि जियो ने सबसे कम 0.31 प्रतिशत ड्रॉप कॉल रेट (डीसीआर) और 1.11 प्रतिशत म्यूट कॉल (एमसी) दर दर्ज की। डेटा डाउनलोड में भी जियो नेटवर्क नंबर वन बना रहा। 190.11 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ, जियो अपने प्रतिद्वंदियों से कहीं आगे निकल गया। जियो ने 23.64 एमबीपीएस की प्रभावशाली औसत अपलोड स्पीड भी दर्ज की। बताते चलें कि वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फाइल शेयरिंग और क्लाउड एप्लिकेशन और रियल-टाइम एप्लिकेशन के लिए तेज व मजबूत डाउनलोड व अपलोड स्पीड की जरूरत होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments