Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडकांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी की

कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी की

देहरादून, । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत चुनाव 2025 हेतु जिला उधमसिंह नगर के पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी की है। जनपद उधमसिंहनगर के पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि उधमसिंहनगर के जिला पंचायत क्षेत्र बिसराबाग से हीरा मंुडेला, पहेनिया से सोनी राणा, प्रतापपुर से रोषन सिंह, मझोला से निर्भय शंकर यादव, नगला से कमान सिंह, गोविन्दनगर से मीना देवी, सरकड़ा से विभूति प्रसाद, कुरैया से सुनीता सिंह, दोपहरिया से गुरूदास कालड़ा, प्रतापपुर से प्रेम प्रकाष, भंगा से बुषरा मलिक, खटोला से दीपा सिंह, बरीराई से बबीता देवराड़ी, खेमपुर से बलराज ंिसह, गदरपुर से सरोज रानी, खानपुर से विमुका शील, रतनपुर से मो. फुरकान, टाण्डा आजम से जितेन्द्र शर्मा, भीकमपुर से सीमा कौर, हरसाना से दया किशोर जोशी, बांसखेड़ा खुर्द से चन्द्रवनी गौतम, ढ़किया कला से मनीशा, पतरामपुर रजनी देवी, राजपुर से नदीम अहमद एवं बैलजुड़ी जिला पंचायत क्षेत्र से विजयपाल सिंह को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। श्री धस्माना ने यह भी कहा कि शीघ्र ही बचे हुए जनपदों से भी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं तथा उन्हें आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments