Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तराखंडमूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर

मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर

रुद्रप्रयाग, । मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है। गुरूवार सुबह नदी का जलस्तर फिर अचानक से बढ़ने से बाल्मीकि समाज के 4 आवासीय भवनों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय और बाल्मीकि बस्ती को जोड़ने वाला पुल भी नदी में डूब गया।पहाड़ों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बदरीनाथ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गुरूवार सुबह अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे आसपास भवनों को खतरा पैदा हो गया। वाल्मीकि समाज के 4 परिवारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बेलनी पुल के नीचे 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति भी जलमग्न हो चुकी है। आने-जाने वाले पैदल मार्ग भी डूब चुके हैं, इसके अलावा प्रसिद्ध कोटेश्वर मंदिर गुफा तक पानी आ गया है। अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से गुरूवार सुबह बाल्मीकि समाज के लोगों ने अपने आवासों को खाली कर दिया। प्रभावित लोगों ने कहा कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। अचानक पानी इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ क्षेत्र में रात के समय हुई मूसलाधार बारिश के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया। जिससे उनके सामने ऐसी स्थिति खड़ी हो गई। उन्होंने प्रशासन से मदद को लेकर गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments