देहरादून,। उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है, तो बारिश के रेड अलर्ट के चलते चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है। रविवार को मौसम को देखते हुए चार धाम यात्रा पर 24 घंटे की रोक लगाई गई थी। लेकिन सोमवार सुबह 8 बजे रोक हटा दी गई। अब चार धाम यात्रा चल रही है. लेकिन मौसम बिगड़ने, लैंडस्लाइड के हालात में फैसला लेने का अधिकार जिलों के डीएम, एसएसपी को दे दिया गया है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि सोमवार सुबह समीक्षा के बाद दिए फैसला लिया गया। अब जिलों के डीएम हालात के मुताबिक यात्रा चलाएंगे। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और मौसम खराब होने पर अगर यात्रा रोकी जाती है, तो यात्रियों के लिए होल्डिंग पॉइंट्स पर रुकने की व्यवस्था की जाए।