Wednesday, July 30, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेश में वीकेंड पर भारी यातायात जाम की आशंका

ऋषिकेश में वीकेंड पर भारी यातायात जाम की आशंका

देहरादून, । उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा 29 जून को होगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को मानसून सीजन और कुछ शहरों में यातायात जाम के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में मानसून सीजन है। बरसात के कारण पर्वतीय जिलों में आवागमन प्रभावित हो सकता है। वहीं, चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन की वजह से हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश में वीकेंड पर भारी यातायात जाम की आशंका रहती है। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपरिहार्य परिस्थितियों से बचने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि 29 जून को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे में पहली पाली की परीक्षा होगी जबकि दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच दूसरी पाली की परीक्षा कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments