Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तराखंडदेश की रक्षा में बलिदान देने वाले सैनिकों को राष्ट्र कभी नहीं...

देश की रक्षा में बलिदान देने वाले सैनिकों को राष्ट्र कभी नहीं भूलता : सुबोध उनियाल

देहरादून, । उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं नरेंद्रनगर विधायक सुबोध उनियाल पोखरी क्षेत्र के कंडारी गाँव पहुँचे, जहाँ उन्होंने भोपाल (मध्यप्रदेश) में प्रशिक्षण के दौरान देश सेवा में शहीद हुए सैनिक विजय सिंह गुसांई के परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना एवं सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने शहीद की माता कमली देवी, पत्नी पूजा गुसांई, भाई बिक्रम सिंह गुसांई तथा बहनों से मिलकर कहा कि देश की रक्षा में बलिदान देने वाले सैनिकों को राष्ट्र कभी नहीं भूलता कृ विजय सिंह गुसांई जी का यह बलिदान इतिहास में सदैव अमर रहेगा।
कैबिनेट मंत्री श्री उनियाल ने घोषणा की कि शहीद के नाम पर गाँव में एक सड़क “शहीद विजय सिंह गुसांई मार्ग” के नाम से स्वीकृत कराई जाएगी, जिसके लिए विधायक निधि से घ्10 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही, उन्होंने शहीद की स्मृति में मूर्ति निर्माण हेतु सहयोग देने की भी घोषणा की। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर परिस्थिति में परिवार के साथ खड़ी रहेगी और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर शहीद की पत्नी पूजा गुसांई ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है जिन्होंने देश सेवा में अपने प्राण अर्पित किए। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं अर्नव (7 वर्ष) और दूसरा पुत्र (4 वर्ष) और वे चाहती हैं कि उनके बच्चे भी भविष्य में देश की सेवा करें। मंत्री श्री उनियाल ने बताया कि वे अंतिम संस्कार में सम्मिलित होना चाहते थे, किंतु शासकीय व्यस्तताओं के कारण उपस्थित नहीं हो सके।
बाद में पोखरी बाजार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने शहीद विजय सिंह गुसांई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस अवसर पर फकोट ब्लॉक के निवर्तमान प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष बीर सिंह रावत, नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चैहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह खाती, मंडल अध्यक्ष राजेश रावत, महामंत्री सुनील सिंह चैहान, शिक्षक जगत सिंह असवाल, भाजपा नेता ईश्वरी विजल्वाण, मकान सिंह चैहान, शूरबीर गुसांई, भारती सजवाण, जितेन्द्र सजवाण, प्रेमसिंह सजवाण, मुकेश थपलियाल, तहसीलदार गजा विनोद तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व सम्मानित जनसमुदाय उपस्थित रहा। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीद सैनिक विजय सिंह गुसांई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा और उनका नाम गांव, समाज व राज्य के लिए गर्व का विषय बना रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments