Wednesday, July 30, 2025
Homeउत्तराखंडकांग्रेस नेताओं को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई : करन माहरा

कांग्रेस नेताओं को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई : करन माहरा

देहरादून, । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की संस्तुति के उपरान्त त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने वरिष्ठ नेताओं को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया जिसमें विधानसभा क्षेत्र पुरोला में घनानन्द नौटियाल, यमुनोत्री विहारी लाल, गंगोत्री धनीलाल शाह, बद्रीनाथ मनोज रावत, थराली  देवीदत्त कुनियाल, कर्णप्रयाग डॉ0 जीत राम, केदारनाथ सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, रूद्रप्रयाग जगमोहन भंडारी, घनसाली विजय गुनसोला, देवप्रयाग डॉ0 प्रताप भंडारी, नरेन्द्रनगर महेन्द्र सिंह नेगी, प्रतापनगर विरेन्द्र कण्डारी, टिहरी पूरन ंिसह रावत, धनौल्टी शांति प्रसाद भट्ट, चकराता संजय किशोर, विकासनगर डॉ0 प्रदीप जोशी, सहसपुर जगदीश धीमान, रायपुर सुनील जायसवाल, मसूरी हेमा पुरोहित, डोईवाला सूरत सिंह नेगी, यमकेश्वर राजेन्द्र शाह, पौड़ी नवीन जोशी, श्रीनगर सुरेन्द्र सिंह रावत, चौबट्टाखाल जयेन्द्र रमोला, लैन्सडाउन सुनील नौटियाल, कोटद्वार राजपाल खरोला, धारचूला महेश डसीला, डीडीहाट मनोज ओझा, पिथौरागढ़ हरीश पनेरू गंगोलीहाट प्रदीप सिंह पाल, कपकोट सुनील भण्डारी, बागेश्वर खजान चन्द्र, द्वाराहाट कैलाश पंत, सल्ट महेश आर्य, रानीखेत बसंत कुमार, सोमेश्वर प्रशान्त भैंसोड़ा, अल्मोड़ा खुशहाल सिंह अधिकारी, जागेश्वर हेमेश खर्कवाल, लोहाघाट सुमित हृदयेश, चम्पावत आदेश सिंह चौहान, लालकुआं नारायण सिंह बिष्ट, भीमताल राजेन्द्र बिष्ट, नैनीताल पुष्कर नयाल, हल्द्वानी अल्का पाल, कालाढूंगी मयंक भट्ट, रामनगर इंदु मान, जसपुर जितेन्द्र सरस्वती, काशीपुर गुरजीत सिंह गित्ते, बाजपुर प्रेमानन्द महाजन, गदरपुर नीरज तिवाडी, रूद्रपुर वरूण कपूर, किच्छा सौरभ चिलाना, सितारगंज संदीप सहगल, नानकमत्ता मीना शर्मा, खटीमा विधानसभा में हरीश धामी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन श्री धस्माना ने यह भी बताया कि पूर्व में घोषित जिला प्रभारियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है जिसके तहत नैनीताल जिले में पूर्व जिलाध्यक्ष तीश नैनवाल, टिहरी में विधायक विक्रम सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग में मंत्री प्रसाद नैथानी एवं उत्तरकाशी जनपद में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस नेतृत्व ने सभी जिला प्रभारीगणों एवं विधानसभा प्रभारीगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने प्रभार वाले जनपदों/विधानसभा क्षेत्रों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी एवं चुनावों में पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने हेतु शीघ्र ही अपने प्रभार वाले जनपद के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से समन्वय स्थापित करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments