Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तराखंडजलभराव ने प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी

जलभराव ने प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी

देहरादून, । स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद भी देहरादून के हालत सुधरने का नाम नही ले रहे है। मानसून का सीजन शुरू होते ही सड़कों पर हो रहे जलभराव ने प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है। जलभराव के कारण लोगों का सड़कों पर चलना दुर्भर हो रहा है। बरसात का मौसम शुरू होते ही स्मार्ट सिटी राजधानी देहरादून की सड़कों पर जल भराव शुरू हो गया है, जिससे दूनवासी परेशान होने लगे है। हांलाकि मानसूनी सीजन शुरू होने से पूर्व आलाधिकारियों ने खासे दावे किये गये थे लेकिन उनके इन दावों की हवा अब बरसाती मौसम में निकलते दिखायी दे रही है।
यूं तो राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हुआ है। लेकिन इस स्मार्ट सिटी का हाल एक बरसात होते ही दिखायी देने लगता है। जब सड़कों पर गढ्ढे ही नहीं जल भराव भी शुरू हो जाता है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि बरसाती सीजन शुरू होने से पूर्व अधिकारियों द्वारा खासे दावे किये जाते है। लेकिन इन दावों की पोल एक बरसात में ही सामने आ जाती है। ऐसा ही एक नजारा आज रायपुर रोड स्थित सहस्त्रधारा क्रांसिंग में सामने आया है। यहंा बरसात होने के चलते सड़क पर जल भराव हो गया। जिसके कारण दुपहिया वाहन व पैदल चलने वाले लोगों को वहंा से निकलने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। देखना होगा कि दून प्रशासन के आलाधिकारी इसका कब तक संज्ञान लेते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments