Wednesday, July 30, 2025
Homeउत्तराखंडहादसों की उच्च स्तरीय जांच गतिमान : BJP

हादसों की उच्च स्तरीय जांच गतिमान : BJP

देहरादून, । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि चार धाम मे सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं और हादसों की उच्च स्तरीय जांच गतिमान है। चौहान ने कहा कि हेली सेवाओं के सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन के  लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। डीजीसीए द्वारा निर्धारित गाइडलाइन को और सख्त बनाया जाएगा। राज्य की भगौलिक परिस्थितियों के अनुरूप सेवाओं का संचालन हो सरकार इसके लिए कदम उठा रही है। चार धाम में लगे सभी हेली ऑपरेटरों एवं पायलटों के उच्च हिमालय क्षेत्रों में उड़ान अनुभवों की जांच होगी। उन्हीं पायलटों को अनुमति दी जाएगी जिनका उच्च हिमालय क्षेत्रों में हेली उड़ाने का दीर्घकालीन अनुभव होगा। राज्य में अब हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय और सुरक्षित संचालन के लिए  एक कॉमन कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसमें डीजीसीए, आपदा विभाग, सिविल एविएशन, यूकाडा, हेली आपरेटर कम्पनी के अधिकारियों की तैनाती होगी। सीएम इसके लिए निर्देश दे चुके है।
उन्होंने कहा कि सचिव गृह उत्तराखंड की अध्यक्षता में  एक समिति गठित किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिसमें डीजीसीए, यूकाडा, नागरिक उड्डयन विभाग भारत सरकार, ।ज्ब् के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में रहेंगे। यह समिति जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मानक प्रचालन नियमावली का प्रारूप बनाएगी। समिति अपनी रिपोर्ट सितंबर माह से पूर्व प्रस्तुत करेगी। भविष्य मे प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एडमिनिस्ट्रेटिव एंड टेक्निकल एसओपी तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के संबध में उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए गये हैं। उन्होंने कहा जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है, उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा आम जन के जीवन की रक्षा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। किसी भी कीमत में जिंदगियों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। चौहान ने कहा कि हिमालयी क्षेत्रों में अधिक संख्या में मौसम पूर्वानुमान के अत्याधुनिक उपकरण लगाने की दिशा मे भी कदम उठाये जा रहे हैं। जिससे मौसम की और सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य मे हर तीर्थ यात्री और पर्यटक की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। मेडिकल, आवास, और किफ़ायती वाहन संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया करायी गयी है। उन्होंने विपक्षी कांग्रेस की सकारात्मक चिंता जायज है, लेकिन वह इसे राजनैतिक रंग देने की कोशिश कर रही है जो कि पर्यटक प्रदेश की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। जिस तरह से प्रतिवर्ष राज्य के तीर्थ और पर्यटक स्थलों मे हर वर्ष भीड़ बढ़ रही है वह बेहतर संकेत है। सरकार पर्यटन प्रदेश के रूप मे स्थापित हो रहे राज्य मे गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उत्साहित है और पर्यटन राज्य की अर्थिकी की रीढ़ बनने जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments