Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडमहाराज ने हेलीकॉप्टर हादसे पर सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना एवं...

महाराज ने हेलीकॉप्टर हादसे पर सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना एवं दुःख व्यक्त किया

देहरादून,। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहे हेलीकॉप्टर हादसे पर सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना एवं दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर रेस्क्यू में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में दुर्घटना का कारण मौसम की खराबी रहा है, लेकिन सरकार इसकी जांच कराएगी और हादसे के कारणों का पता लगाएगी। वहीं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी हादसे पर दुख जताया है। वहीं हेलीकॉप्टर हादसे पर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असह्य पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बता दें कि हेलीकॉप्टर हादसे में सात लोगों की मौत हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments