Sunday, June 15, 2025
Homeउत्तराखंडडबल इंजन सरकार के कार्यों से उत्तराखंड के कोने कोने में बदलाव...

डबल इंजन सरकार के कार्यों से उत्तराखंड के कोने कोने में बदलाव : मनवीर

देहरादून, । भाजपा ने राज्य के विकास की तीव्र रफ्तार को जन हितकारी और जरूरी बताते हुए 2027  में चुनावी हैट्रिक की गारंटी बताया है। वहीं कांग्रेस के दिल्ली बैठक पर तंज कसा कि वह बिना जन आशीर्वाद के हवाई किले बांध रही है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि डबल इंजन सरकार के कार्यों से उत्तराखंड के कोने कोने में बदलाव नजर आ रहा हैं, लेकिन जमीन से पूरी तरह गायब कांग्रेस, दिल्ली में बैठकर जीत के हवाई किले बांध रही है। हालांकि सच  यह है कि कांग्रेस के स्थानीय नेता जनता से और उनका राष्ट्रीय नेतृत्व राज्य से बहुत दूर है। उन्होंने कांग्रेस की दिल्ली बैठक के दावों को हवा हवाई बताते हुए तंज कसा कि विपक्ष के स्थानीय नेता राज्य की जनता के बीच नहीं दिखाई देते हैं और उनके प्रभारी और आलाकमान राज्य में नजर नहीं आते हैं। रणनीति और कार्यक्रम भी धरातल पर कभी अमल में नहीं लाया जाता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली मे बैठकर 2027 में जीत के दावे कर रही है जबकि सच यह है कि कांग्रेस पार्टी के पास राज्य में कोई मुद्दा नहीं है। उनके दिल्ली में बैठे शीर्ष नेता भी उत्तराखंड को लेकर गंभीर नहीं हैं और राज्य की चर्चा भी हमेशा दिल्ली में बैठकर करते हैं।
श्री चौहान ने व्यंग किया कि अंदर बैठक में एकता की दुहाई देखकर जीत का संकल्प लिया जाता है और बाहर उनके पूर्व सीएम और बड़े नेता एक दूसरे को विधानसभा चुनाव जीतने की चुनौती देते हैं। कांग्रेस नेताओं को आपस में लड़ने से फुर्सत नहीं और जनता के मुद्दों की उनके लिए कोई अहमियत नहीं है। चौहान ने दावा किया कि डबल इंजन सरकार के कार्यों से 27 के विधानसभा चुनावों में कमल की हैट्रिक लगना निश्चित है। आज मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य, विकास के नए नए आयामों को छू रहा है। नीति आयोग के पैमानों पर हम हिमालयी राज्यों में शीर्ष में शामिल हैं। केंद्र और राज्य की योजनाओं से प्रदेश की जनता के जीवन में अहम बदलाव आया है। जिस रफ्तार से उत्तराखंड सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है, उससे राज्य बनने का सपना साकार होता दिखाई देने लगा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments