Sunday, June 15, 2025
Homeउत्तराखंडभारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से मानक संवाद कार्यक्रम का देहरादून...

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से मानक संवाद कार्यक्रम का देहरादून में हुआ आयोजन

देहरादून, । भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से  ष्मानक संवादष् कार्यक्रम  का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग जगत के लोग एक महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए एकत्रित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी रहे ।  भारत में गुणवत्ता संस्कृति को मजबूत बनाने की दिशा में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है। बीआईएस न केवल उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है, बल्कि उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम भी बनाता है।  साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की शपथ भी इस दौरान ली गई, साथ ही शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गणेश जोशी ने बीआईएस को इस पहल के लिए बधाई देते हुए सभी उद्योग प्रतिनिधियों से अपील की कि  वे इस यात्रा में सक्रिय भागीदार बनें रहे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बीआईएस और उद्योग जब मिलकर काम करते हैं, तभी एक मजबूत गुणवत्ता इकोसिस्टम तैयार होता है।
इस दौरान बीआईएस डायरेक्टर  सौरभ तिवारी ने उद्योग जगत से कहा कि भारतीय मानकों को अपनाना आपकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाता है, और साथ ही यह उपभोक्ता का विश्वास भी जीतता है। लेकिन इससे भी आगे बढ़कर, उद्योगों को मानक-निर्माण प्रक्रिया में भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। आपका अनुभव, आपकी जरूरतें दृ इन्हीं से बेहतर मानक बनते हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मानकों को ले कर कहे गए शब्दों को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय मानक अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के समकक्ष हैं। श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बयान न केवल गर्व की बात है, बल्कि हमारे उद्योगों के लिए एक प्रेरणा भी है। अंत में नए उद्योगपत्तियों को लाइसेंस वितरण कर प्रोग्राम समापन की ओर बढ़ाया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रेसिडेंट पंकज गुप्ता (आईएयू), पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स अंड इण्डस्ट्री डाइरेक्टर श्री रितेश सिंह ,साथ ही उद्योग जगत से भारी संख्या मे उद्योगपति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments