Sunday, June 15, 2025
Homeउत्तराखंडअधिकारी-कर्मचारी एक्शन के लिए तैयार रहे : DM

अधिकारी-कर्मचारी एक्शन के लिए तैयार रहे : DM

हरिद्वार, । आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को हरिद्वार जिलाधिकारी के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया। चार्ज संभालने के बाद जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने जहां गुड गवर्नेंस को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया तो चेतावनी देते हुए कहा कि सही से काम नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारी एक्शन के लिए तैयार रहे।
हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आगामी मानसून सीजन और कांवड़ मेला उनकी प्रथमिकता है। कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराना है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने साफ किया है कि वो कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सहारा जाएगा। लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की सभी योजनाओं को आम जनता पहुंचने का कार्य किया जाएगा और समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के साथ ही आमजन से फीडबैक भी लिया जाएगा। यदि किसी अधिकारियों की लापरवाही या कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि फिलहाल मानसून सीजन उनकी प्राथमिकता है। नगर निगम ने मानसून को लेकर क्या तैयारियां की है, उसको लेकर बैठक की जाएगी। यदि किसी कार्य की आवश्यकता है तो उसे भी जल्द पूरा कराया जाएगा। जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कावड़ मेले को लेकर उनके पास कम समय है। ऐसे में कांवड़ में लेकर तैयारियां तय समय पर करनी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments