Tuesday, June 24, 2025
Homeउत्तराखंडएसएसपी ने देर रात 13 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए

एसएसपी ने देर रात 13 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए

देहरादून, । राजधानी में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसएसपी ने देर रात 13 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए है।  जिसमें दो महिला उपनिरीक्षकों को पुलिस स्टेशन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही कई पुलिस स्टेशन प्रभारियों में फेरबदल किया गया है। साथ ही पिछले दिनों आईएसबीटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था तो उसके बाद एसएसपी ने आईएसबीटी पुलिस स्टेशन से 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया था। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाता है कि उपनिरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना करें। उन्होंने सभी से कड़ाई से कानून व्यवस्था का पालन करवाने की अपील की है। उपनिरीक्षक दीपक गैरोला को पुलिस स्टेशन प्रभारी मालदेवता,थाना रायपुर से थाना कैंट भेजा गया।
उपनिरीक्षक ओमप्रकाश को पुलिस स्टेशन प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला से पुलिस स्टेशन प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक रवि प्रसाद को पुलिस स्टेशन प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला से पुलिस स्टेशन प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला भेजा गया। उपनिरीक्षक मिथुन कुमार को पुलिस स्टेशन प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया। महिला उपनिरीक्षक रीना वर्मा को थाना रायवाला से पुलिस स्टेशन प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला भेजा गया। उपनिरीक्षक राजीव धारीवाल को थाना रायपुर से पुलिस स्टेशन प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक जावेद हसन को थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया है।
उप निरीक्षक कमलेश गोद को पुलिस स्टेशन प्रभारी बिंदाल थाना कैंट से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षक विनीयता को थाना कैंट से पुलिस स्टेशन प्रभारी बिंदाल थाना कैंट भेजा गया है। उपनिरीक्षक कविंद्र राणा को पुलिस स्टेशन प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश से थाना सहसपुर भेजा गया है। उपनिरीक्षक विनय शर्मा को पुलिस स्टेशन प्रभारी हरिपुर कला थाना रायवाला से पुलिस स्टेशन प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है। उपनिरीक्षक जैनेंद्र राणा को कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी हरिपुर कला थाना रायवाला भेजा गया है। अपर उपनिरीक्षक कीर्तीलाल को कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments