Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_img
HomeUncategorizedप्रबंधन विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार

प्रबंधन विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार

देहरादून, । इस साल अप्रैल से ही बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते 48 घंटों से रुक-रुक कर जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण पहाड़ों में कई जगहों पर आपदा जैसे हालत बन गए हैं। दो दिन पहले चमोली जिले के नंदप्रयाग में तो बादल भी फट गया था। उससे एक दिन पहले चमोली जिले के थराली में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। इसीलिए मौसम को देखते हुए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रदेश में तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन ने प्रदेश से सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में जहां भी भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है, उसकी पूरी जानकारी ली जा रही है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के मुताबिक चमोली और नंदप्रयाग में भी भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है। कई जगहों पर सड़कों पर मलबा भी आया है। मौसम विभाग ने आज 12 मार्च का भी अलर्ट जारी किया हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग पूरे प्रदेश पर नजर बनाए हुए हैं। रेस्क्यू टीम भी अलर्ट मोड पर है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यदि कहीं पर रास्ते बंद होते हैं तो उनको खोलना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उसके अलावा कहीं पर जान माल की हानि होती है तो वहां पर किस तरह से हालात को रिस्टोर करना है, इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग तत्काल कार्रवाई करेगा। आपदा प्रबंधन विभाग की यह पूरी कोशिश रहेगी कि उत्तराखंड आने वाले हर यात्री को वह सुरक्षित माहौल प्रदान कर सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments