Friday, April 4, 2025
Homeउत्तराखंडअभिभावकों से किताबों के नाम पर भी लूट-खसोट मची

अभिभावकों से किताबों के नाम पर भी लूट-खसोट मची

देहरादून, । डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एन॰एस॰यू॰आई॰ कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय देहरादून में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस मामले में शासन-प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो पूरा छात्रसंघ अभिभावकाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान सौरभ सेमवाल,स्वयं रावत, आकाश अवस्थी, मंथन भाटिया आदि कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि देहरादून में निजी स्कूल संचालकों द्वारा प्रतिवर्ष फीसों में भारी वृद्धि की जाती है जिसे कई अभिभावक अदा करने में समर्थ नहीं होते। इस प्रकार से निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों का जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित तथ्य इस ज्ञापन के माध्यम से आपके समक्ष रखना चाहते हैं। विगत काफी समय से बेहताशा मंहगाई बढ़ गई है जिससे आम जनता की कमर टूट चुकी है, ऐसी दशा में निजी स्कूल संचालकों द्वारा इस वर्ष भी फीस में वृद्धि की जा रही है जिससे अभिभावकों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ जायेगा तथा इससे बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में व्यवधान उत्पन्न होगा। हर वर्ष निजी स्कूलों द्वारा फीस बढोत्तरी के कारण कई अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में नहीं पढ़ा पा रहे हैं और बीच में ही बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में डालना पड़ रहा है जिस कारण देश की भावी पीढ़ी का जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगा।
कुछ निजी स्कूलों द्वारा हर वर्ष स्लेबस को बदलने का व्यवसाय शुरू कर दिया है जिसके कारण अभिभावकों से किताबों के नाम पर भी लूट-खसोट मची हुई है इसका कारण यह है कि कुछ निजी स्कूल संचालकों की बुक पब्लिशिंग हाउस संचालकों के साथ कमीशनखोरी तय है जिसका खमियाजा आखिर में अभिभावकों को ही उठाना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments