Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

देहरादून, । उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर सरकार जोर दे रही है। जिसके तहत तमाम शहरों को हेली सेवाओं से भी जोड़ रही है। ताकि, ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आ सकें। इसी कड़ी में देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी के साथ ही हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है। जिसका शुभारंभ सीएम पुष्कर धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कहा कि ‘उड़ान’ योजना के तहत शुरू की जा रही इन चार हेली सेवाओं से राज्य में पर्यटन और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। बागेश्वर, नैनीताल और मसूरी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थल हैं। इन क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वादियां, हरे-भरे पहाड़, ऐतिहासिक मंदिर और समृद्ध संस्कृति देश और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
नैनीताल अपनी मनोरम झीलों, नयना देवी शक्तिपीठ और कैंची धाम जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। सरयू और गोमती नदी के पावन संगम पर स्थित बागेश्वर का क्षेत्र पवित्र बागनाथ मंदिर और प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले के लिए जाना जाता है। हेली सेवा की शुरुआत से अब इन क्षेत्रों की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों का आनंद लेने वाले पर्यटक यहां और भी आसानी से पहुंच सकेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार राज्य में हवाई संपर्क को और अधिक सशक्त बनाने के लिए घरेलू उड़ानों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उत्तराखंड को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार के लिए भी लगातार प्रयासरत है। इन हेली सेवाओं के शुभारंभ के दौरान हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले लोगों से सीएम धामी ने वर्चुअली बातचीत भी की। देहरादून से मसूरी की हेली सेवा श्उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत संचालित की जा रही है। जबकि, बाकी 3 हेली सेवाएं केंद्र सरकार की ‘क्षेत्रीय संपर्क योजना’ के तहत संचालित की जा रही है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून से इन स्थानों पर पहुंचने में सड़क मार्ग से लगभग 8 से 10 घंटे लगते हैं। अब हेली सेवा शुरू होने से यह यात्रा करीब 1 घंटे की हो जाएगी। इमरजेंसी की स्थिति में इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आम आदमी को भी हवाई यात्रा करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से उड़ान योजना शुरू की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments