Thursday, March 27, 2025
HomeUncategorizedअंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-अभियुक्तों कब्जे से चोरी के कुल 22 दो पहिया वाहन हुए बरामद
-देहरादून के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुई कई वाहन चोरियों का हुआ खुलासा

देहरादून, । एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश का अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह दून पुलिस की गिरफ्त में आया है। दोनों अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 अभियुक्तों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 22 दोपहिया वाहन बरामद हुए। देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कई वाहन चोरियों का खुलासा
हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा चोरी किए गए वाहनों को अलग-अलग थाना क्षेत्रो में सुनसान स्थानों में छुपाया गया था। चोरी किए गए वाहनों को अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने की योजना थी।
26 फरवरी को वादी मनीष कुमार पुत्र स्वराज सिंह निवासी माजरा जिला सहारनपुर हाल सेलाकुई  द्वारा डिक्शन कंपनी के पास से अपनी मोटरसाइकिल न्ज्ञ16ब्-1089 चोरी हो जाने के सम्बंध में थाना सेलाकुई पर प्रार्थना पत्र दिया गया, उक्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सेलाकुई  पर मु0अ0सं0- 21/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा घटनाओ के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सेलाकुई  को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एसओजी तथा थाना पुलिस कि अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी कर जानकारियां एकत्रित की गई एंव मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से वाहन चोरियों की घटनाओ के अजांम देने वाले 02 अभियुक्तो घनश्याम तथा दिवित को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से देहरादून में अलग अलग स्थानों से चुराये गये चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किए गए, बरामद वाहनों के संबंध में जानकारी करने पर उक्त वाहनों के चोरी होने के संबंध में थाना सेलाकुई, राजपुर, सहसपुर तथा डोईवाला में अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है,  शेष वाहनों के संबंध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments