Sunday, March 16, 2025
Homeउत्तराखंडआरजी हॉस्पिटल ने देहरादून में आयोजित की मैराथन

आरजी हॉस्पिटल ने देहरादून में आयोजित की मैराथन

देहरादून, । देहरादून के सबसे बड़े मैराथन का आयोजन आर जी हॉस्पिटल्स द्वारा किया गया, जिसमें 28,000 से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण और 16,800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में मिलिंद सोमण, मुख्य अतिथि के रूप में और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस मैराथन में पुरुष और महिला प्रतिभागियों के लिए 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर दौड़ के विभिन्न वर्गों में कुल घ्1,50,000 के नकद पुरस्कार वितरित किए गए। आर जी हॉस्पिटल्स ने एक मुफ्त सामुदायिक मैराथन का आयोजन भी किया, जिसमें विभिन्न देशों के लोगों ने भाग लिया।
इस आयोजन को और भी रोमांचक बनाने के लिए कई प्रभावशाली इंफ्लुएंसर्स और एक पेशेवर ज़ुम्बा टीम ने सहभागियों और दर्शकों को उत्साहित किया। हमें देहरादून के सबसे बड़े मैराथन में मिले अद्भुत समर्थन से खुशी हुई, आर जी हॉस्पिटल्स ने कहा यह शहर की फिटनेस और समुदाय की सहभागिता के प्रति उत्साह का प्रमाण है। हम अपने अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में मदद की। 5 हजार मीटर महिला वर्ग की विजेता कोपल सिंघल और उपविजेता साक्षी बलूनी रही, द्वितीय उपविजेता आरती केसवाल रही।
5 हजार मीटर दौड़ पुरुष वर्ग के विजेता गौरव और उपविजेता अंकित कुमार व द्वितीय उपविजेता नितिन भंडारी रहे। 10 हजार मीटर दौड़ महिला वर्ग की विजेता सोनिया और उपविजेता प्रीति व द्वितीय उपविजेता अंजलि नौटियाल रही। 10 हजार मीटर पुरुष वर्ग के विजेता ऋतिक और उपविजेता रजत व द्वितीय उपविजेता पवन कुमार रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments