Sunday, June 15, 2025
Homeउत्तराखंडभाजपा जो जनता से वादा करती है उसे पूरा करती है :...

भाजपा जो जनता से वादा करती है उसे पूरा करती है : डा.नरेश बंसल

देहरादून, । भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने प्रथम बार एक लाख करोड़ से अधिक के आय व्ययक बजट पर हर्ष व्यक्त किया है व इसे आत्मनिर्भर उत्तराखंड के देश के अग्रणी राज्य बनने का रोडमैप बताया। डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी के मार्गदर्शन व यशस्वी युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड मे नित नए विकास के काम हो रहे है।भाजपा जो जनता से वादा करती है उसे पूरा करती है व विकास करती है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड का यह बजट राज्य के चौमुखी विकास का बजट है। गरीब, युवा,किसान और महिलाओ को समर्पित इस बजट मे कृषि,उद्योग,उर्जा,पर्यटन,आयुष, अवसंरचना व संयोजकता पर फोकस किया गया है। यह राज्य को देश के अग्रणी राज्यो मे शामिल करने में मिल का पत्थर साबित होगा।
राज्य के विकास के लिए इसमे बहुत से प्रावधान किए गए है जैसे सड़क व पुलो के लिए जिसमे 37 नए पुल,लगभग 4000 किमी सड़क जिसमे नवीन सड़के,उनका रखरखाव व सुरक्षा इंतजाम के लिए बजट दिया गया है।जल जीवन मिशन व नगरीय जल व्यवस्था को बेहतर बनाने को लगभग 2000करोड का बजट है।जमरानी,सोंग व लखवाड प्रयोजनार्थ लगभग 1000करोड का बजट आवंटन है।स्टार्टअप्स,ग्रामीण रोजगार,जलवायु परिवर्तन की रोकथाम,महिलाओ के लिए नन्दा गौरी,मातृत्व वंदन,वात्सल्य योजना आदी के लिए लगभग 500 करोड़ का बजट दिया गया है।अवस्थापना निर्माण के अंतर्गत पूंजीगत परिव्यय में घ्14763.13 करोड़,जलवायु परिवर्तन शमन हेतु-घ्60 करोड़,खेल महाकुम्भ के आयोजन हेतुः घ्15.00 करोड़,मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना हेतुरू घ्10.00 करोड़,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतुः घ्60.00 करोड़,मेगा प्रोजेक्ट के लिए-600करोड का बजटीय प्रावधान है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि कुल मिलाकर हर वर्ग,हर सेक्टर पर फोकस कर उसमे बजट दिया गया है जिससे जनता को   मूलभूत सुविधाए मिले साथ ही राज्य मे उद्योग बढ़ेगा,ढांचागत सुधार होगा,नवाचार को बढ़ावा मिलेगा व बड़े  स्तर पर रोजगार सृजन होगा व राज्य की आर्थिकी को नव उर्जा मिलेगी एवं प्रती व्यक्ती आय भी बढ़ेगी।यह सरकार की हर क्षेत्र,हर वर्ग के विकास के प्रती विकास की सोच को दर्शाता है जो भाजपा-एनडीए सरकार का मूलमंत्र है। डा. नरेश बंसल ने एक सधे हुए विकासशील,समावेशी,सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास व सबका विकास वाले जनहित के बजट 2025-26 के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी,मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी व समस्त कैबिनेट को बधाई दी है व प्रदेश की जनता को शुभकामनाए देते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस बजट से राज्य का चौमुखी विकास होगा जिससे प्रदेश की जनता को सर्वाधिक लाभ मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments