Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडऑनलाइन वितरण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन : डॉ धन सिंह...

ऑनलाइन वितरण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन : डॉ धन सिंह रावत

देहरादून, । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड एवं सहयोगी संस्था उद्यम लर्निंग फाउंडेशन ने कौशलम् कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित 500 विद्यालयों को कौशलम् व्यवसाय सहयोग निधि ऑनलाइन वितरण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति दी गई उनके द्वारा बच्चों को चेक वितरित किए गए और डिजिटल माध्यम से धनराशि विद्यालयों को अंतरित की गई उन्होंने अपने संबोधन में सभी बच्चों को 21वीं साड़ी के कौशलों के लिए तैयार होते हुए व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर जोर देने के लिए कहा गया।राज्य में वर्ष 2022-23 से माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए कौशलम् पाठ्यचर्या का संचालन किया जा रहा है। इस पाठ्यचर्या का उद्देश्य छात्रों में उद्यमिता की मानसिकता का विकास करना एवं उन्हें 21वीं सदी के कौशलों में दक्ष बनाना है ताकि छात्र शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात् उद्यमिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित हो सके एवं राज्य में बेरोजगारी एवं पलायन की समस्या दूर करने में मदद मिल सके।
कौशलम कक्षा 11 के पाठ्यक्रम के साथ कौशलम् व्यवसाय सहयोग निधि सम्मिलित करना उत्तराखंड के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मेंटरशिप, फंडिंग और व्यावहारिक संसाधनों के संयोजन से यह पहल छात्रों और शिक्षकों को नवीन विचारों को धरातल पर क्रियान्वित करने का साहस देती है। सभी जनपदो में 500 विद्यालयों के लिए एक स्पष्ट संरचना, समावेशी जुड़ाव और समान अवसरों के साथ, इस कार्यक्रम में एक स्थायी उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की क्षमता है। उपरोक्त बिन्दुओं को ध्यान में रखकर एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड द्वारा उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से कौशलम् कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष से कक्षा 11 में उत्कृष्ट बिजनेस आइडिया में कार्य करने वाले 500 विद्यालयों को “व्यवसाय सहयोग निधि” प्रदान करने का विचार किया गया। कार्यक्रम में माननीय मंत्री के स्वागत भाषण के रूप में निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गब्घर््याल द्वारा कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा और कौशलम् कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया गया। अपर निदेशक एस सी ई आर टी प्रदीप कुमार रावत द्वारा कार्यक्रम की आवश्यकता, कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में कार्यक्रम की महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन कौशलम् राज्य समन्वयक सुनील भट्ट ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिथि निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय नौटियाल,सहायक निदेशक डॉ. कृष्णानंद बिजलवाण एवं उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के डायरेक्टर ऑपरेशन्स हरीश मनवानी, राज्य समन्वयक रोहित गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments