Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडरायपुर पुलिस के हाथ लगे दो 10-10 हजार के इनामी नशा तस्कर

रायपुर पुलिस के हाथ लगे दो 10-10 हजार के इनामी नशा तस्कर

देहरादून,। थाना रायपुर पुलिस ने 2 इनामी चरस तस्करों को एफडी भवन रायपुर के पास से गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 3 किलो 335 ग्राम चरस बरामद की गई है। बरामद चरस की कीमत 7 लाख रुपए है। दोनों तस्करों के खिलाफ पहले भी थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने दोनों तस्करों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
दरअसल रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में शमिल आरोपियों और नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की है। इसी बीच टीम को कुछ नशा तस्करों के देहरादून में मादक पदार्थों की सप्लाई करने की जानकारी मिली, जिस पर टीम ने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान के दौरान एफडी भवन रायपुर के पास संदिग्ध वाहन को चेकिंग के लिये रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन सवार नीरज कठैत और सौरभ चैहान के कब्जे से 3 किलो 335 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों चरस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि चरस तस्कर नीरज कठैत और सौरभ चैहान के 2 साथी धर्मराज धामी और आयुष रावत को पहले ही 3 किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन नीरज कठैत और सौरभ चैहान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए थे। जिससे तलाश के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।
थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि दोनों नशा तस्कर लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं। दोनों तस्कर पहाडी क्षेत्रों से चरस को एकत्रित कर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य स्थानों पर सप्लाई करते थे। जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था। उन्होंने कहा कि तस्करों ने बताया कि वो चरस को टिहरी और मसूरी से खरीदकर लाए थे, जिसे देहरादून और हरिद्वार में सप्लाई करना जाना था। प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तस्करों ने चरस बिक्री से प्राप्त पैसों से कार खरीदी थी, जिसे वो चरस की सप्लाई करने के दौरान उपयोग करते थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करों के संबंध में जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिस पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments