Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडअग्रवाल के आईफोन को खोजने में दिन-रात लगी हुई है राजपुर...

अग्रवाल के आईफोन को खोजने में दिन-रात लगी हुई है राजपुर थाना पुलिस

देहरादून, । राजधानी में गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल के दो आईफोन चोरी होने का मामला सामने आया है। राजपुर थाना पुलिस गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल के आईफोन को खोजने में दिन-रात लगी हुई है। गुजरात उच्च न्यायालय की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल देहरादून में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थीं, तभी राजपुर रोड के एक बैंक्वेट हॉल से उनका मोबाइल चोरी हो गया।पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार गुजरात हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल 26 जनवरी के दिन देहरादून में फुटहिल गार्डन मसूरी रोड पर एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। शाम लगभग 4ः45 से 5ः15 के बीच उनके दो आईफोन शादी समारोह से ही चोरी हो गए। दोनों ही फोन के चोरी होने की सूचना देहरादून पुलिस को दी गई है। दो आईफोन में से एक आईफोन उनका निजी है, बल्कि दूसरा मोबाइल रजिस्टार जनरल कार्यालय द्वारा खरीदा गया है। शिकायत मिलने के बाद राजपुर थाना पुलिस लगातार मोबाइल को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। मोबाइल चोरी की सूचना अहमदाबाद के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी ने देहरादून पुलिस को दी है। जिसके बाद देहरादून पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जब्त किए हैं और शादी में आने-जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। साथ ही सर्विलांस के जरिए भी पुलिस लगातार मोबाइल को खोजने की कोशिश कर रही है।  राजपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज तत्काल हो गया था। 27 जनवरी को को हमारे पास एक लिखित तहरीर आई थी। हम लगातार इस मामले में लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक लगभग 100 लोगों की लिस्ट तैयार की है, जो वहां पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे हाथ में कुछ इनपुट लगे हैं, उम्मीद है जल्द ही मोबाइल और मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments