Thursday, March 27, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तर प्रदेश सरकार की बदइंतजामी के कारण इतना बडा हादसा हुआ :...

उत्तर प्रदेश सरकार की बदइंतजामी के कारण इतना बडा हादसा हुआ : माहरा

देहरादून, । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात भगदड़ मचने से हुए हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के प्रति गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने इस हादसे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की बदइंतजामी के कारण इतना बडा हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दुखःद घटना के लिए सरकारी कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह विशिष्ठ व्यक्तियों के मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में पूर्व में हुए हादसों से भी सरकार ने सबक नहीं लिया और धर्म के नाम पर केवल अपना प्रचार-प्रसार किया। उन्होने यह भी कहा कि जब सरकार को पहले से पता था कि महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं तो आवागमन के लिए उसी प्रकार के इंतजामात होने चाहिए थे तथा श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए प्रशासन को प्रबन्ध करना चाहिए था परन्तु प्रदेश सरकार एवं प्रशासन सुरक्षा के प्रबन्ध करने में पूरी तरह नाकाम रहा जिसके चलते अनेक लोगों को असमय कालकल्वित होना पड़ा जो अत्यंत दुःखद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments