Saturday, March 22, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को

देहरादून, । उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को होनी है। ऐसे में मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। मतगणना से पहले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। हरिद्वार नगर निगम के आरओ लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि हरिद्वार नगर निगम के 60 वार्डों के मतों की मतगणना के लिए 25 टेबल लगाई गई हैं, जिनमें सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएग। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटियों को सुबह 7 बजे निकाला जाएगा।
लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में पुलिस और सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा में रखा गया है और जो उम्मीदवार हैं, उनके अभिकर्ता भी स्ट्रांग रूम की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मतगणना शाम 8 बजे तक पूरी नहीं होती है, तो 8 बजे के बाद दूसरी शिफ्ट के कर्मचारियों को मतगणना के लिए लगाया जाएगा।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने कल होने वाली मतगणना को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ योजना बनाई और मतगणना स्थल पर कौन सा पार्टी का पदाधिकारी रहेगा, यह तय किया। मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से धर्मनगरी हरिद्वार की जनता ने कल मतदान किया है, उससे साबित हो रहा है कि इस बार मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराएगी। उधम सिंह नगर की 17 नगर निकायों की कल मतगणना होनी है। ऐसे में आज जिला प्रशासन द्वारा मतगणना में लगाए कर्मचारियों को दूसरी बार की ट्रेनिंग दी जा रही है। जनपद के नगरपालिका और नगर पंचायत की होने वाली मतगणना में लगभग एक हजार कर्मचारी लगेंगे, जबकि दो नगर निगमों में 500 कर्मचारियों को मतगणना में लगाया जाएगा। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि जनपद के नगर निकायों में 230 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए एक टेबल लगाई जाएगी, जिसमें एक वार्ड की एक टेबल पर चार कर्मचारी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम रुद्रपुर और काशीपुर के लिए देर तक होने वाली काउंटिंग के लिए एक्स्ट्रा कार्मिकों को लगाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments